Hatgamahria (West Singhbhum) — हाटगम्हारिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोचड़ा में एक मामूली घरेलू एवं पड़ोसी विवाद ने गुरुवार शाम अचानक हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दीपक नापित (पिता – राइबू नापित) ने पड़ोसी राजेंद्र कुम्हार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है।
हाटगम्हरिया : बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने की सभा, उच्च स्तरीय शिकायत का लिया फैसला


