1

Dhanbad : धनबाद बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलूडीह बस्ती में चल रहे अवैध नकली शराब के मिनी फैक्ट्री पर उत्पात विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें :- मुखिया ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, अवैध कोयला कारबार में हिस्सेदारी को लेकर हत्या करने की आशंका

धनबाद उप्तात विभाग को गुप्त सुचना मिली थी जिसके बाद देर रात छापेमारी कर लगभग पंद्रह लाख रुपये मुल्य के नकली शराब को एक विरान मकान से जप्त किया गया है.

जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलूडीह बस्ती में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब जप्त किया गया है. जिसे अवैध कारोबारियों द्वारा बिहार भेजने की तैयारी थी. हालांकी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है किसकी संलिप्तता है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

भारी मात्रा में मैकडॉवेल नंबर वन के ढक्कन भी बरामद हुए है. इससे यह साबित होता है कि अवैध शराब दुकानों में खपाया जाता है. हालांकि उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी दुकानों की जांच की जा रही है ताकि दुर्गा पूजा में लोगों को नकली शराब न मिल सके.

http://धनबाद में नहीं थम रहा बहुत भू-धसान का मामला, पांच घर जमीदोज दहशत के साए में लोग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version