Chaibasa : चाईबासा के विधायक दीपक बिरूआ मंगलवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव के दौरान विपक्षियों के उठाए गए सवालों पर कोल्हान में स्थानीय आदिवासी मूलवासी को नियुक्तियों में प्राथमिकता मामले में काफी मुखर हुए। उन्होंने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया।

इसे भी पढ़े :-

ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक दीपक बिरुवा ने जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल

गौरतलब है कि स्थानीय युवक युवतियों की सरकारी गैर सरकारी और अनुबन्ध नियुक्तियों को लेकर वे प्रारम्भिक दौर से ही मुखर रहे है। मंगलवार को विधान सभा मे चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने नियुक्ति मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और कहा कि चम्पई सरकार में हम यह विश्वास दिलाते है कि स्थानीय लोग को नियुक्ति मामले में कही से कोई कठिनाई नही होगी सरकारी हो या गैर सरकारी आदिवासी मूल वासी सभी का ध्यान प्रथम प्राथमिकता में रखा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से नियमावली के आधार पर सीधी नियुक्ति पर बात करेंगे। रिक्त पदों पर बहाल करने की भी पहल की जाएगी। उन्होंने आंदोलनकारियों के सम्मान पर भी बल दिया। साथ ही भूमि बैंक से संबंधित मामलों पर भी गंभीरता से अपनी बात रखी।

http://ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक दीपक बिरुवा ने जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version