Chaibasa:- झींकपानी प्रखंड अंतर्गत टुटुगुटू पंचायत के इंदीकुड़ी गांव की जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को विशेष बैठक हुई. जिसमें ग्रामीणों के आग्रह पर झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने भी शिरकत की.
बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को ग्रामीण क्षेत्र की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, खराब चापाकल, जर्जर सड़कें जो विभिन्न गांव-कस्बों को जोड़ने के साथ प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों की समस्यायों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने क्षेत्र की छोटी-छोटी सड़को को विधायक निधि से बनवाने की घोषणा किए. वहीं लंबी बड़ी सड़क योजना को डीएमएफटी से कार्यान्वयन कराने की बात विधायक दीपक बिरुवा ने कही. श्री बिरुवा ने कहा कि इसके लिए ग्राम सभा से कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान करें. पेयजल मामले पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खराब चापाकल की मरम्मति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया जाएगा. वृद्धा पेंशन मामले पर विधायक जी ने प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय और प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली को पेंशन से छूटे वृद्ध वृद्धाओं को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.
बैठक में मुंडा भीमसेन बारी, सोमनाथ कुकंल, हरिलाल करजी, जयसिंह हेस्सा पारु, मानकी बारी, सिकंदर बारी, मुन्ना बारी, कुशनू गोप, दामोर सिंह तुबिद, बबलू तुबिद समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.