Chaibasa : यूनाइटेड क्लब नवागांव द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बर्थडे स्पेशल गुड़ा ने 1-0 से रोड ब्रदर्स लीसिया को हराकर खिताब जीता.

मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि साईं स्पंज के प्रबंधक नीरज संदवार, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि के साथ शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में काफी मदद करता है. खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है. हमारे राज्य, जिला के कई युवा हैं है जिन्होंने खेल की बदौलत अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाए है. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामना दी.

समापन समारोह में आयोजन समिति के संरक्षक सह प्रमुख प्रदीप तामसोय, मुखिया अंजना तामसोय, जोड़ा पोखर मुखिया गुरुचरण मुंडा, उपमुखिया जयंती सुंडी, समिति सलाहकार विनोद गोप, मुंडा मोरन सिंह तामसोय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, गारदी मुंडा, लालू मुंडा, ब्रजमोहन तामसोय, सुशील बड़ीउली, मेघनाथ गोप, मदन दास, सुंदर गोप, सिकंदर गोप आदि की अहम भूमिका रही.

चांदीपी और मौदा में विधायक ने बांटा कंबल

इससे पूर्व विधायक दीपक बिरुवा ने झींकपानी प्रखंड के चांदीपी, गोप टोला में वृद्ध वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया. इसके बाद टोन्टो प्रखंड में एवर ग्रीन क्लब मौदा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट सह खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए. जहां श्री बिरुवा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, वहीं वृद्ध वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण भी किया. जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य राज तुबिद, टोन्टो प्रमुख अनिता बारी, मुखिया मंगल सिंह कुंटिया, जोन तुबिद, रंजीत गोप आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version