Chaibasa:- यूथ फुटबॉल क्लब लुपुंगुटू द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का उदघाटन किया.

 

इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खेल हम सभी को जीवन की चुनौतियों का सामना करना और निपटना सीखाता है. यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि के साथ शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है. खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है. हमारे राज्य, जिला के कई युवा हैं है जिन्होंने खेल की बदौलत अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाए है.

टूर्नामेंट का फाइनल महिला वर्ग में डीएफसी और लुपुंगुटू बासासाई के बीच खेला गया. जिसमें डीएफसी ने 2-0 से बासासाई को हराकर खिताब जीता. वहीं पुरुष वर्ग में कृष्णा ब्रदर्स और वेस्ट कोल्हान बड़ा गुइरा के बीच खेला गया.

समापन समारोह में सम्मानित अतिथि मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, मुंडा सुनील देवगम, झामुमो नेत्री सुमी सिंकू, शुरू नंदी, दीकू सवैंया आदि मौजूद थे. वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में जोगेन देवगम, मोरन सिंह देवगम, भूषण दासव्य, मुन्ना मुखी, जीतसिंह जोजो समेत यूथ फुटबॉल क्लब लुपुंगुटू के सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version