Chaibasa :- सोमवार को आए आंधी और तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्र बादुड़ी पंचायत का मंगलवार सुबह कै विधायक दीपक बिरुवा ने दौरा किया. आंधी से क्षतिग्रस्त घरों और नुकसान से अवगत हुए। बादुड़ी में चार घर क्षतिग्रस्त और ‌आयता गांव में भी कुछ घर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली.

इसे भी पढ़ें :- अधिकतम बिजली बिल और सर्टिफिकेट केस से ग्रामीणों में उबाल, विधायक दीपक बिरुवा ने दिया अल्टीमेटम

ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायक

विधायक दीपक बिरुवा ने प्रभारी अंचलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता (आईएएस) से फोन पर संपर्क कर आंधी से प्रभावित व क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी देते हुए नियमानुकूल मुआवजा दिलाने को कहा‌‌. इस पर अंचलाधिकारी द्वारा अंचल कर्मी को प्रभावित क्षेत्र भेज कर वास्तु स्थिति का आकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को रखा।कहा कि बादुड़ी में तीन सोलर जलमीनार है जो विगत एक साल से खराब पड़ा है. इस पर विधायक श्री बिरुवा ने कहा कि तीनों जलमीनार किस योजना अंतर्गत बना है इसकी जानकारी लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी को मरम्मती का निर्देश दिया जाएगा.
विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जितनी जल्दी हो सके तीनों जलमीनार दुरुस्त कराया जाएगा. इस दौरान जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी के अलावा झामुमो नेता विजेंद्र कुदादा, सुखलाल कुदादा, चुन्नू कुदादा, जोनसन कुदादा, कैलाश कुदादा, मुन्ना कुदादा, गोपाल कुदादा और महिला समूह में अंजना कुई, पुष्पा कुदादा, ननीका कुई, नामसी कुई, सोनी कुदादा आदि मौजूद थीं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version