Giridih (गिरिडीह) : रामनवमी जुलूस में खिलाड़ियों के करतब दिखाने के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो के सिर में चोट लग गई. जिससे वो घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में शांतिपूर्ण रामनवमी: युवाओं ने दिखाए करतब, केंद्र अखाड़ा समिति के द्वारा लाइसेंसधारियों को किया गया सम्मान

बता दें कि जयराम महतो कल शाम डुमरी चौक में लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान खिलाड़ियों के करतब दिखाने के क्रम में अचानक से फरसे की नोक जयराम के माथे में घुस गई. उस वक्त जयराम महतो किसी समर्थक के कंधे पर चढ़कर झूम रहे थे. इसी दौरान पीछे से उनको चोट लगी. उन्हें एहसास हो गया था कि उनके सिर में चोट लगी है. इसके बाद वह कंधे से उतर गये. समर्थकों ने उनको तुरंत क्लीनिक में पहुंचाया. जहां उनके सिर पर दवाई लगाकर ड्रेसिंग की गई.

रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इसी बीच डुमरी में भी शोभायात्रा निकाली गई थी. जहां डुमरी विधायक जयराम महतो भी शामिल होने पहुंचे थे. मौके पर कई लोग परांपरिक हथियार लहराकर झूम रहे थे उसी वक्त जयराम महतो कि सिर में चोट लग गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. विधायक जयराम महतो डॉक्टर की दवा ले रहे हैं और खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें : http://दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुआ शस्त्र पूजन, रामनवमी अखाड़ा को तलवार हुआ वितरण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version