Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा के बोड़ाम एवं जमशेदपुर प्रखण्ड में विभिन्न पथ के निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने के सम्बन्ध में शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रांची पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी जी से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौपा और निम्नलिखित कार्य योजनाओं का यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति देने की बात मंत्री से कही. इस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन सड़कों की स्वीकृति दी जाएगी..
इन सड़कों की स्वीकृति के लिए सौपा ज्ञापन
1.जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – उत्तरी एवं पश्चिम घोड़ाबाँधा के टेल्को मस्जिद से कुवा मस्जिद भाया नवीनगर फुटबॉल मैदान से होते हुए अहेलेहदीश मस्जिद, संतोषी मंदिर, पंजाब नैशनल बैंक, खड़ंगाझार मेन बाजार होते हुए राधिकानागर तिलका बस्ती तक लगभग 2 किलोमीटर तक पथ का निर्माण
2.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – बोंटा के ग्राम – कोदोगोड़ा से बनगोड़ा टोला होते हुए मुख्य सड़क तक पथ का निर्माण
3.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत तिलाबनी ग्रामीण रोड से चड़क पाथर तक लगभग 1.5 किलोमीटर तक पथ का निर्माण
4.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – बोटा के ग्राम – काशिटाड़ मैन रोड से काशिटाड़, सबर टोला तक लगभग 1.000 किलोमीटर पथ निर्माण
5.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत डाँगर मोड़ से सुतरीहुली होते हुए धोबनी तक लगभग 05 किलोमीटर सड़क का निर्माण
6.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – मुकरुडीह के ग्राम – मुकरुडीह में शहीद निर्मल महतो चौक मुकरुडीह से भुनी बाँगुड़दा होते हुए पेनदा गोरडीह होते हुए चिरुडीह मोड़ तक लगभग 7.00 किoमीo सड़क निर्माण कार्य
7.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – बोटा के ग्राम – मिर्जाडीह बोधु किस्कु के घर से सरना कॉलोनी होते हुए किशोरी किस्कु के घर तक लगभग 1.700 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य
8.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – बोटा के ग्राम – मिर्जाडीह, टालो – सीमागोड़ा छोटा काली मंदिर से कुलटांड़ तक तक लगभग 1.100 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य
9.बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत बोड़ाम रघुनाथपुर मुख्य सड़क से सोमाडीह टोला, बनगोड़ा तक लगभग 2.000 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य
10.जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – हुरलुंग के टोला – गरुड़बासा में लक्ष्मण कर्मकार के घर से जाहेरस्थान होते हुए नूतनडीह विकास विद्यालय तक लगभग 1 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य
11.जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – हूरलुंग के ग्राम – नूतनडीह में अमृत रविदास के घर से कीनू मुर्मू के घर होते हुए पुस्तम मुर्मू के घर तक लगभग 03 किलोमीटर पीoसीoसीo पथ का निर्माण कार्य
12.जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत – हूरलुंग के ग्राम – हुरलुंग में रॉक गार्डन से विकास फुटबॉल मैदान तक लगभग 05 किलोमीटर पीoसीoसीo पथ का निर्माण कार्य
13 – छोटा गोविंदपुर,राधिका नगर, बारीनगर, घोड़ाबांधा के विभिन्न पथो का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य (9 किलोमीटर ).