विधायक बोले – हेमंत सरकार लगातार विकास की नई रेखा खींच रही है

Jamshedpur (जमशेदपुर) :  गोविंदपुर के आशा भवन में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के समक्ष जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और आजसू नेता मानिक मल्लिक ने थामा झामुमो का दामन

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते विधायक

कार्यक्रम में शामिल होने पद यात्रा करते हुए अपने समर्थकों के साथ विधायक कार्यक्रम स्थल पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक ने हेमंत सरकार और उनके द्वारा जुगसलाई विधानसभा में करवाये जा रहे विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कही. हेमंत सरकार लगातार विकास की नई रेखा खींच रही है. विधायक ने कहा कि दो साल कोरोना का दंश झेलना पड़ा. तीन साल उन्हें काम करने का मौका मिला. जिसमें जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची गयी है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का विधायक ने आभार प्रकट किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष पलटन मुर्मू, मनोहर हुसैन, नागि मुर्मू, पंन्हो मुर्मू, बबिता करवा, ठाकुर, नवमी सिंह, प्रकाश, सुनील सिंह, रजनी दास, संजय दास, समीर दास आदि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://Jamshedpur News: खरकई नदी में बांध निर्माण के लिए मंत्री से मिले विधायक मंगल कालिंदी, सदन में भी उठाई मांग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version