Chaibasa : मंझारी प्रखंड के किंजरीमिंजरी संथाल टोला से महेंद्र बारी घर तक पी.सी.सी. पथ निर्माण का शिलान्यास निरल पुरती द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े :-

दो विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली इली नदी में बनेगा पुल, भूमि पूजन-शिलान्यास में मौजूद रहे विधायक दीपक बिरुवा और विधायक निरल पूर्ति

इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। खासकर बरसात के समय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। इसको देखते हुए इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य करने वाले कार्यकारी एजेंसी समय और मजबूती के साथ सड़क का निर्माण कार्य पूरा करें ।

मझगांव विधानसभा के सभी जरूर के हिसाब से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी रहने वाले ग्रामीणों को प्रखंड और जिला मुख्यालय आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना हो । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में बैठी जनता को भी उनका हक पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर राज्य के सभी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का प्रयास करें। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता हर जरूरतमंद लोगों को उनकी अहर्ता के अनुसार सुविधा दिलाने का प्रयास करें। कोई भी शिविर के लाभ से वंचित न रहे ।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 दिसंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंझारी पहुंचने की रजामंदी प्रदान की है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री के राज्य के विकास के बारे में सोच को सुने। झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुड़ जाएं। राज्य के युवा मुख्यमंत्री आम जनता के समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक जिला के एक पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल होकर जनता को उनका हक प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर मंझारी प्रखंड प्रमुख श्रीमती सुशीला बारी, प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र पुरती ,बीस सूत्री उपाध्यक्ष लाला राऊत, अरविंद कुंकल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय सिंह बारी, श्रीवांत बारिक, रंजीत प्रधान, शशिभूषण पुरती, कैरा सोय, साधुचरण हेम्ब्रम, संजय हांसदा, डायवर सुन्डी, सन्नी भुमिज समेत अन्य मौजूद थे।

http://दो विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली इली नदी में बनेगा पुल, भूमि पूजन-शिलान्यास में मौजूद रहे विधायक दीपक बिरुवा और विधायक निरल पूर्ति

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version