Chaibasa : तांतनगर प्रखंड के संगम नदी जाने वाले सड़क में अब सैलानी और ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह बातें तांतनगर प्रखंड के तांतनगर पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क से संगम नदी पर्यटक स्थल तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए मंगलवार को मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कही.
इसे भी पढ़ें : अबूआ आवास और 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लाखों परिवार को झारखंड सरकार ने दिया: निरल पूर्ति
विधायक ने कहा कि संगम नदी पर्यटक स्थल के रूप में प्रचलित है, लोग दुर–दराज से घूमने और पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. लेकिन मुख्य सड़क से नदी तक कच्चा सड़क होने के कारण लोगों को परेशानी को सामना करना पड़ता था. यहां पीसीसी सड़क निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीण और सैलानियों को संगम नदी तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी के तहत आज पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया है. इस सड़क के बन जाने से लोगों को आने जाने में काफी आसानी होगी. खासकर बरसात के समय लोग इस सड़क से पार नहीं हो सकते थे, लेकिन अब वह समस्या नहीं रहेगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोईपाई समेत जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://हेमंत सोरेन के विकास कार्य को मुख्यमंत्री चंपाई दा बढ़ा रहे आगे : निरल पूर्ति