कहा – मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का जेएमएम कार्यकर्ता करें प्रयास

कुमारडूंगी: किसी भी क्षेत्र का विकास उनके बेहतर सड़क के कारण जल्द होता है. यह बातें कुमारडूंगी के पीडब्लूडी पथ नागासाई चौक से जामुदा भाया बेड़ामुंडुई कदमडीहा तक 6.4 किमी तक आयोजित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा.

इसे भी पढ़े :-

Seraikela minister foundation stone: मंत्री चंपई सोरेन ने 29 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन ,डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को सौगात, कहा मुख्यमंत्री गाड़ी बस योजना से शहर से जुड़ेंगे गांव VIDEO

विधायक ने कहा कि जिस क्षेत्र की सड़क बेहतर होती है वहां विकास के संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए मझगांव विधानसभा के सभी जरूरतमंद सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे गांव-गांव में लोगों को सुविधा मिल सके. विधायक ने कहा कि झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे राज्य के विकास के लिए संकल्पित है. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार जैसे महत्वपूर्ण योजना को लेकर जनता के द्वार पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिम सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड में 16 दिसंबर को पहुंच रहे हैं. अपने चहेते मुख्यमंत्री को सुनने और सरकार की ओर से दी जाने वाली लाभ पाने के लिए अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करें. मुख्यमंत्री के बातों को सुने और उनके द्वारा जनता के लिए ले गए योजना का लाभ उठाएं.

आदिवासी के बेटा ही आदिवासी के दुख दर्द को समझ सकता है. यही कारण है कि अबूआ आवास योजना के तहत हर जरूरतमंद लोगों को आवास की सुविधा देने का सरकार ने तैयारी की है. जिससे सभी लोगों को आवास की सुविधा मिल सके. इसके अलावा गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट ऋण योजना , सावित्रीबाई फुले योजना, सुकन्या योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती साड़ी योजना समेत अन्य दर्जनों योजना जनता के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लेकर आए हैं. उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करें. विधायक ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव पंचायत पंचायत में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे लोगों को जानकारी दें. जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होकर युवा मुख्यमंत्री के बातों को सुने और योजना के बारे जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिम सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड में 16 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. साथ ही विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का निर्देश भी दिया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की ओर से दी जा रही योजना का लाभ उठा सके. वही कार्यक्रम के लिए प्रखंडों में प्रखंड के पदाधिकारी को जिम्मेदारी भी सौंप गई है जिस कार्यक्रम में आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

http://Seraikela minister foundation stone: मंत्री चंपई सोरेन ने 29 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन ,डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को सौगात, कहा मुख्यमंत्री गाड़ी बस योजना से शहर से जुड़ेंगे गांव VIDEO

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version