Chaibasa:- जिले के मझगांव विधायक निरल पूर्ति के प्रतिनिधि सह झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सुनील सिरका ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तांतनगर का दौरा किया. दौरे के क्रम में प्रभारी वार्डन शशि कुमारी ने बताया कि विद्यालय के चारदिवारी का ऊंचाई बहुत कम है एवं कटीला तार भी नहीं लगा है. जिससे हमेशा असामाजिक तत्वों एवं जंगली जानवरों का डर बना रहता है. जिसके कारण छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
प्रभारी वार्डन ने बताया कि विद्यालय में चारदीवारी की उँचाई के साथ कंटीला तार से घेराव एवं फुटबॉल मैदान में मिट्टी भराई के साथ समतलीकरण करना अति आवश्यक है. विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में विधायक निरल पूर्ति को अवगत करा कर, उप विकास आयुक्त के माध्यम से समस्या का समाधान किया जाएगा.