ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्या निराकरण करने का दिया आश्वासन

Chaibasa : ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए रविवार को सदर विधायक दीपक बिरुवा झींकपानी प्रखंड के चोया गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्या निराकरण करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें :- विधायक दीपक बिरूवा ने ग्रामीणों की सुख समृद्धि व शांति के लिए ग्राम देवता की पूजा अर्चना की

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष खासकर पेयजल एवं बिजली की समस्या को रखी. ग्रामीणों के अनुसार चोया गांव में गर्मी के मौसम में पेयजल की घोर समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. जिस कारण ग्रामीणों को खासकर महिलाओं को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. यही नहीं स्कूली बच्चों को भी पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने डीप बोरिंग कराकर पाइप लाइन जलापूर्ति के तहत पानी की समस्याओं को दूर करने की बात कही. वही गांव के कुछ बस्ती में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है. ग्रामीण स्वयं मेहनत कर बांस के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुंचा कर रोशनी का लाभ ले रहे हैं. इसे दूर करने के साथ-साथ आवास समेत अन्य योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाने की गुहार लगाई.

विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है, विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है. जनता की जो भी शिकायतें हैं अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे. किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित विभाग से मिलकर उस समस्या का निवारण किया जाएगा.

उन्होंने ग्राम वासियों की बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी जरूरतों से संबंधित समस्याओं को समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे इलाके का समानांतर विकास उनकी प्राथमिकता है. जनता तक हर बुनियादी जरूरतें मुहैया करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के जितने भी गांव हैं, उनकी पानी, बिजली, सड़कों, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं को खत्म किया जाएगा. वही प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष सोंगा बिरूली, ग्रामीण मुंडा महेश नायक, मुखिया जयंती बुड़ीउली, पंचायत समिति सदस्य अखिलेश कुमार, कमल कुमार, विनोद गोप समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://समस्याओं से अवगत कराये जनता, प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान : विधायक दीपक बिरूवा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version