Chaibasa :- भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्राथमिकताओं की गिनती करवाई. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की कमी और खामियों को भी गिनाया. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, पेयजल की सुविधा दुरुस्त नही होने, विधायको का नाम लिए बगैर पश्चिमी सिंहभूम में डीएमएफटी की लूट होने की बात कहा. इतना ही नही उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का सबसे ज्यादा दुरपयोग इसी जिले में होने, साथ ही जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur Geeta Koda Road Show: गीता कोड़ा के समर्थन में निकला रोड शो, कार्यकत्ताओं में भरा जीत का जोश

राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज बंद के कगार पर –

उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र में आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया, ये इंडस्ट्रीयल एरिया में भी स्मॉल, छोटे छोटे कारखाने चलते हैं आज वो भी राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण स्मॉल स्केल इंडस्ट्री बन्द के कगार पर है. हम लोग ने लगातार इस बात को रखा है कि उन छोटे छोटे इंडस्ट्रीज को भी स्पोर्ट मिले, ताकि वहाँ भी रोजगार सृजन हो, वहाँ के लोगों को भी रोजगार मिले और वो क्षेत्र भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो और ज्यादा बढ़े. लेकिन ऐसा नही हुआ.

जानकारी देती गीता कोड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने डीएमएफटी का किया था गठन

गीता कोड़ा ने कहा कि यंहा एक बड़ा मुद्दा रहा है डिस्ट्रिक मिनरल फण्ड और इस बात को लेकर हम लोगों ने लगातार बात भी रखा है कि ये डिस्ट्रिक मिनरल फंड पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ही महत्वपूर्ण योजना था. सीएसआर के नाम पर कभी भी खदाने पूरा काम नहीं करती थी. जिसे लेकर सीएसआर के तहत दो-चार गांव को गोद लिया और उसे कभी पानी, रोड बनाया, नहीं तो कोई काम भी नही किया, ऐसी स्थिति होती थी. इन चीजों पर नकेल कसने के लिए और सीएसआर का पूरा फायदा लोगों को मिल सके. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड गठन किया गया. गीता कोड़ा ने कहा कि बड़े ही अफसोस के साथ यह कहना पड़ता है कि इस जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड सबसे ज्यादा दुरपयोग हुआ है तो पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुआ है. साथ ही उसकी जाँच भी होनी चाहिए.

माननीय अपने चहेते ठेकेदारों के माध्यम से लूट की उसकी जांच हो :-

उन्होंने किसी विधायक का नाम लिए बगैर कहा कि जिस तरह से अपने चाहते ठेकेदारों को काम दिया गया. जिस तरह से जो प्रभावित एरिया था, जहाँ माइनिंग होती है, चाहे वो मनोहरपुर का एरिया हो, जगनाथपुर का एरिया हो, उन जगहों पर आज भी लोग लाल पानी पीने के लिए मजबूर हैं. आज भी उन क्षेत्रों में शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. आज भी वहां सड़कों के हाल बेहाल है, वहां का विकास नहीं करके लोग यहाँ के माननीय सिर्फ अपना पॉकेट भरने के लिए, अपना पॉकेट गर्म करने के लिए अपने चहेते ठेकेदारों के माध्यम से उसकी लूट की है, इसलिए इसका जांच जरूरी होनी चाहिए.

पश्चिमी सिंहभूम में 30 से 40 हजार बच्चे ड्राप आउट :-

गीता कोड़ा ने शिक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा ड्राप आउट बच्चे इस पश्चिमी सिंहभूम बच्चे हैं. आज के समय में अगर हम देखे तो 30 से 40 हजार के बीच बच्चे ड्रॉप आउट हैं. जो स्कूल से बाहर है और इस बात को रखा भी गया कि इतने बच्चे के ड्रॉप आउट होने का क्या कारण हैं, आज इतने बच्चे जो शिक्षा से वंचित है. जबकि सारी सुविधाएं यहाँ पर होते हुए भी आज ये बच्चे ड्रॉप आउट हैं लेकिन राज्य सरकार के पास इसका कोई विजन नहीं है कोई सोच नहीं है. हम लोग चाहेंगे कि यहाँ पर बच्चों को प्राथमिक शिक्षा वो सही से मिले और उच्च शिक्षा में भी केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है. यहाँ के बच्चों को यह अपनी भाषा में शिक्षा को अपने भाषा में पढ़ सकते हैं. प्राइमरी एजुकेशन दुरुस्त हो की प्राथमिता रहेगी और हायर एजुकेशन में भी यहां क्योंकि हाइयर एजुकेशन अब यहाँ पर कोल्हान यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी को और मजबूत किया जाए. ताकि यहाँ यूनिवर्सिटी होने के बाद भी आज हमारे बच्चे दूसरे राज्यों पर निर्भर है, शिक्षा को लेकर के दूसरे राज्य बाहर राज्य लोग जा रहे, वो यहीं रहे और यहाँ उनकी पढाई बच्ची को ये हम लोगों की प्राथमिकता में है.

राज्य सरकार की काम करने की इच्छा शक्ति नही :-

गीता कोड़ा ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सबसे दयनीय स्थिति थी, 2019 में ही हमने केंद्र सरकार को आग्रह किया था कि एनएच बनाया जाए और यहां जो फ्लाईओवर्स है जहां भी रेलवे फ्लाई ओवर किया और केंद्र सरकार ने इसको स्वीकृती भी दी थी. लेकिन यहां की राज्य सरकार की काम करने की इच्छा शक्ति नहीं थी इससे काफी विलंब कर दिया.

इसे भी पढ़ें :- http://CHAIBASHA Geeta koda Nomination: गीता कोड़ा ने किया नामांकन, कहा – जोबा चुनाव लडे या चंपई सब पर भारी रहेगी मोदी की 10 साल की गारंटी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version