Chaibasa :- सदर प्रखंड अंतर्गत डिलियामार्चा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अमिता में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामीण मुंडा डेबरा बानरा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुखिया दामु बानरा, हरिला पंचायत मुखिया जगमोहन सावैया, अंचलाधिकारी ललित भगत शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें :- समस्याओं से अवगत कराये जनता, प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान : विधायक दीपक बिरूवा

ग्रामसभा में योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया. वहीं विधायक के हाथों चयनित लाभुकों के बीच धोती साड़ी एवं वृद्धावस्था पेंशन का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए हर छोटी बड़ी योजनाओं को चयन करें. इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को एक साल के विकास की कार्ययोजना को तय करते हुए पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी.

विधायक ने दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

वहीं विधायक ने पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही गांव व पंचायत के सर्वागीण विकास नये सिरे से करने की बातें कही. इसके पहले अतिथियों ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया.

इन बिंदुओं पर लिया संकल्प

यहां विकास के विभिन्न बिंदुओं गरीबी मुक्त, स्वस्थ, बाल हितैषी, पर्याप्त जलयुक्त, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव व पंचायत का संकल्प लिया. मौके पर पंचायत के पांच मौजा के ग्रामीण मुंडा-डाकुवा, ग्रामीण महिला पुरुषों के अलावा पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://JMM की चाईबासा नगर समिति का बैठक संपन्न,चाईबासा नगर में झामुमो का संगठन काफी मजबूत स्थिति में – MLA दीपक बिरूवा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version