Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम से आदिवासी बचाओं महारैली में 10 हजार से अधिक लोग 5 मार्च रांची के लिए कूच करेगें. इस संदर्भ में कोल्हान आदिवासी एकता मंच की एक विशेष बैठक रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में हुई.

बैठक में 5 मार्च को रांची में आयोजित आदिवासी बचाओं महारैली को लेकर प्रखंड वार समीक्षा किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया ने किया. बैठक में महारैली को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव आए और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी गांवों में इससे संबंधित बैठक आयोजित कर लोगों को जानकारी दी जाएगी. क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सांसद, विधायक, मानकी-मुंडा, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा. जिसके बाद 14 फरवरी को समुहिक रूप से बैठक की जाएगी. जिसके बाद कुडमी-महतो के विरूद्ध लोगों घर-घर लोगों को जागरूक किया जाएगा. ताकि किसी भी हाल में कुडमी-महतो को सहयोग से वंचित किया जा सके और कुडमी महतो की सच्चाई लोग जान सके.

बैठक में कोल्हान आदिवासी एकता मंच के पदाधिकारी, उरांव समाज, संथाल समाज, आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारी, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन के पदाधिकारी, जोहार, कोल्हान आदिवासी यंगस्टर यूनिटि, भारत मुंडा समाज, मानकी मुंडा संघ, सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version