Adityapur: आदित्यपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को  लेकर बस्तियों में भय का माहौल देखा जा रहा हैं। सतबहनी-धीराजगंज में लोग अब लाठी-डंडे से लैस होकर प्रशासनिक बुलडोजर का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
विरोध करते स्थानीय
बताया जा रहा है कि बस्तीवासियों को सूचना मिली हैं कि बस्ती में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने वाला है। जिसके बाद से धीराजगंज शिव मंदिर परिसर से काफी संख्या में बस्ती के महिला-पुरूष एकत्रित होकर पार्षद अभिजीत महतो के नेतृत्व में बैठक किया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी मकान बन गये है उसे अगर प्रशासनिक बुलडोजर तोड़ने आती है तो उसका अब पारंपरिक हथियारों के साथ विरोध किया जाएगा। बस्तीवासियों ने कहा कि अब पुलिस बुलाओ या सेना, जान दे देंगे लेकिन मकान तोड़ने नहीं देंगे। बस्ती के लोगो ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय की मिली भगत से सरकारी जमीन बेची जा रही है। वहीं जब लोग घर निर्माण कर लेते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाती है। जबकि भू-माफिया पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है।
भू-माफिया बेच रहे जमीन लेकिन प्रशासन नहीं करती है कार्रवाई
यहाँ वन विभाग की जमीन ढ़ाई से 3 लाख रूपये, सरकारी जमीन 5  से 10 लाख और आवास बोर्ड की जमीन 7 से 8 लाख रूपये प्रति कट्ठा बेचा गया है। आदित्यपुर में करीब ढ़ाई लाख की आबादी इन्ही भुखंडो पर बसा हुआ है। आंकड़ों की माने तो इन भुखंडो पर करीब 30 हजार मकान बन चुके है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version