1

Chaibasa (चाईबासा) : मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर मारवाड़ी महिला समिति, चाईबासा, जागृति शाखा ने वृद्ध आश्रम झींकपानी में आवासित वृद्धजनों के साथ समय बिताया और संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन उनके बीच मिठाइयों ओर कपड़ों आदि का वितरण भी किया।

इसे भी पढ़ें : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस और दीपावली, सामग्री भी किया वितरण


कार्यक्रम की संयोजिका सुनीता गोयल ने बताया कि शाखा के माध्यम से इस वृद्ध आश्रम में निरंतर सेवा का अवसर हम लोगों को प्राप्त हो रहा है इनके बीच आकर हमें खुशी होती है परंतु मैं समाज से अपील करती हूं कि वह अपने मां-बाप का ख्याल रखें और उन्हें आदर भाव दें जिससे उन्हें ऐसे आश्रम की जरूरत ही ना पड़े।
जागृति शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने सभी सहयोगकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया जिससे कि यह कार्यक्रम सफल हो पाया है।


सचिव रिंकी अग्रवाल ने कहा की आने वाले सत्र में भी हम निरंतर इस आश्रम में रह रहे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और हम आशा करते हैं कि हम उनके लिए कुछ बेहतर कर पाए।


इस दौरान उनके बीच इटली सांभर, मिल्क शेक, केक, दूध, बड़ा, मीठाइयां, भुजिया आदि वितरित किया गया। साथ ही बेडशीट, नाइटी आदि भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा की सदस्य रिचा अग्रवाल, सुनीता सर्राफ, सुमन, राधा, ममता, रिचा अग्रवाल, सुमन सराफ, पिंकी विजयवर्गीय, राधा, शिल्पा पिरोजीवाल और ममता बुधिया का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें : http://मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version