चाईबासा : सिंहभूम की सांसद तथा भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मंगलवार को ईचा-खरकई डूब क्षेत्र समेत राजनगर के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रचंड गरमी के बीच डेढ़ दर्जन वाहनों के काफिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वे गांवों में पहुंची और ग्रामीणों संग बैठक कर 13 मई को भाजपा के पक्ष में वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

इसे भी पढ़ें : सांसद गीता कोड़ा ने जेपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त सिविल परीक्षा पेपर लीक होने पर दी तीखी प्रतिक्रिया

गीता कोड़ा ने इस दौरान झारखंड की सत्तारुढ़ झामुमो को जमकर आड़े हाथों लिया और उनपर केंद्र की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। डूब क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों को डूब क्षेत्र बताकर हमें पेयजल, सड़क, बिजली, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं से भी वंचित कर दिया गया हैं। इससे हमारी समस्या गंभीर हो रही है।

भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते ग्रामीण

गीता कोड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां के लोग लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनाव में वोट देकर सरकार बनाने का संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकार तो है लेकिन उनको मौलिक सुविधाओं से भी वंचित कर दिया गया है। गीता कोड़ा ने कहा कि केंद्र में फिर भाजपा सरकार बनती है तो झारखंड सरकार द्वारा उपेक्षित इन डूब क्षेत्र के गांवों के विकास के लिये विशेष योजनाएं बनाने की मांग की जायेगी।

ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात करती भाजपा प्रत्याशी

डैम रद्द करने के लिये चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में बनी थी विशेष कमेटी, लेकिन केंद्र को भेजी ही नही रिपोर्ट

गीता कोड़ा ने कहा कि 2013-14 में ईचा-खरकई डैम को रद्द करवाने के लिये एक विशेष कमेटी सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में गठित की गयी थी। इस कमेटी में मैं भी शामिल थी। इस कमेटी ने डैम को रद्द करने की अनुशंसा करते हुए झारखंड सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। मैने भी डैम रद्द करने के पक्ष में अपनी अनुशंसा की थी। लेकिन तब की झामुमो सरकार ने यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को आजतक नहीं भेजी। नतीजा, डैम आजतक रद्द नहीं हुआ। झामुमो वाले वर्षों से डूब क्षेत्र को उपेक्षित रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का ही काम कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

ग्रामीणों के साथ बैठक करती गीता कोड़ा

झामुमो की खुल रही पोल तो हताशा में कर रहे हैं हमले, आप वोट से दें इसका जवाब

गीता कोड़ा ने कहा कि झामुमो अपनी नाकामियां उजागर होने से बौखला गयी हैं। इसी हताशा में झामुमो वाले हम पर हथियारों से हमले कर रहे हैं। हमें मोहनपुर में घंटों बंधक बनाकर रखा गया। दुर्व्यवहार भी किया गया। एक महिला के साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। झामुमो सरकार में यदि मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी के साथ तो कुछ भी हो सकता है। लेकिन मैं डरनेवाली और रुकनेवाली नहीं हूं। आपने हमें सांसद बनाया है। लिहाजा आपके हित में कार्य करती रहूंगी। आशा है आप हमें फिर से अपना आशीर्वाद व प्यार देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेंगे।

http://आदिवासी उरांव सरहुल पूजा समिति के शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद गीता कोड़ा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version