Chaibasa :- जिले भर की विद्युत समस्या को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग से मिलकर चर्चा की. इस दौरान विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता की गई.

इसे भी पढ़ें :- मनोहरपुर : विद्युत विभाग के अभियंता के साथ दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज

खासकर निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति करने, विद्युतीकरण से छूटे गांव और टोलो का प्राथमिकता के आधार पर विद्युतीकरण करने, 10 केवीए और 16 केवीए का जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, जंगली हाथियों से प्रभावित गांवों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल करने, ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं खासकर जामदा क्षेत्र के तीनों ग्रामीण जलापूर्ति योजना में सुचारू रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, कांसिरा जलडीहा ग्रिड से निर्वाघ रूप से विद्युत आपूर्ति करने, गुआ पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत भवन में विद्युतीकरण करने, असुरा मिडिल स्कूल में विद्युतीकरण करने, गुआ पूर्वी एवं पश्चिमी, बड़ाजामदा, दिरीबुरु पंचायत के विद्युत से जुड़ी समस्याओं के समाधान करने हेतु सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी गुआ पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र की मुखिया चांदमणि लागुरी, पद्मिनी लागुरी एवं पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा विद्युत अधीक्षक अभियंता, कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), कार्यपालक अभियंता (सप्लाई) से मिल कर ज्ञापन सौंपा गया.

सांसद गीता कोड़ा के संग जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया पद्मनी लगूरी, मुखिया चांदमनी लगुरी, पीएसएस भादो टोप्पो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, विश्वनाथ तामसोय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, उपाध्यक्ष मो.सलीम कुरैशी, युवा कांग्रेस विस कार्यकारी अध्यक्ष विजय दास, जयपाल चांपिया, दिलावर साह, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, हरीश चन्द्र बोदरा आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://आयुष मेले में बोली गीता कोड़ा : सारंडा ही एक ऐसा वन क्षेत्र है, जहां प्रचुर मात्रा में औषधीय पेड़ पौधा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version