चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा ने बुधवार को हाटगम्हरिया प्रखंड के कुशमुंडा गांव में पुलिया (कल्वर्ट) तथा पीसीसी पथ निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

इसे भी पढ़े:-

विधायक निरल पूर्ति ने मंझारी प्रखंड के किंजरीमिंजरी संथाल टोला में किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय ने बताया कि यह पथ कुशमुंडा में विरंची दास की जमीन से चंद्रशेखर दास के घर तक 280 फीट लंबी बनेगी। साथ में पुलिया भी बनेगी। ताकि ग्रामीणों को सुविधा हो। अभी सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को परेशानी होती थी। सड़क बन जाने के बाद यह समस्या समाप्त हो जायेगी। यह योजना सांसद निधि से क्रियान्वित होगी। यह पथ ग्रामीणों की मांग थी। सांसद ने इसे साकार किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, मंडल अध्यक्ष हरीश तामसोय, रितेश तामसोय, सुखलाल हेंब्रम, देवराज चातर, मुखिया रानी मेलगांडी, माधुरी गागराई समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

http://विधायक निरल पूर्ति ने मंझारी प्रखंड के किंजरीमिंजरी संथाल टोला में किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version