Chaibasa : सांसद गीता कोड़ा ने मंगलवार को झींकपानी प्रखंड के आसुरा में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया. यह शिलान्यास उन्होंने नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया. सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय ने बताया कि 2936 फीट लंबी इस सड़क का निर्माण डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा ने किया ग्राम कटवा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण

सांसद गीता कोड़ा ने जनता की मांग पर इस सड़क की अनुशंसा की थी। स्वीकृति के बाद अब ये मूर्तरूप लेनेवाला है। यह सड़क गांव के बाहो घर से लेकर तिरिंगुटुबुरू तक बनेगी। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होती हैं। लेकिन अब सड़क बन रही है तो समस्या खत्म हो जायेगी। इस योजना की प्राक्कलित राशि 62,12,699.95 रुपये है। ज्ञात हो कि इस शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो विधायक दीपक बिरुवा को भी आना था। लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि शंकर बिरूली, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तमसोय, कांग्रेस झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, टोंटो प्रखंड अध्यक्ष इस्माईल सिंह दास, आसुरा के ईलाकाई मानकी दिनेश चंद्र बिरुली, ग्राम मुंडा सन्नी कुमार बिरुली, असुरा पंचायत की मुखिया माधुरी कुई, उपमुखिया सुनील बिरूली, किष्टो गौड़, बहादुर सिंह मुंदुईया, हरीश बोदरा, अरमान बालमुचू, चौधरी बिरुली, मंत्री गोप, घशींराम सत्कर्मकार, जनार्दन गोप, राज कुमार गोप समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :- http://कोल्हान रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता है, जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं – सांसद गीता कोड़ा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version