Chaibasa :- सोनुवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पनसुंवा में ग्रामीणों के साथ सांसद गीता कोड़ा ने बैठक किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्यायों से सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें :- जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आम जनता के समस्याओं का होगा सीधे समाधान

पनसुंवा डैम निर्माण के वर्षों बीत जाने के बाद भी नही मिला मुआवजा-ग्रामीण

ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पनसुंवा डैम निर्माण के इतने वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अब तक ग्रामीणों को मुआवजा एवं सरकारी सुविधाएं नहीं मिली हैं. डैम के नहर का निर्माण कार्य भी अब तक पूरा नहीं हुआ है. ग्रामीणों की जमीन तो डैम निर्माण में गयी पर पानी की सुविधा, सिंचाई की सुविधा अबतक उनको नहीं मिली.

वन पट्टा में ग्रामीणों के उपजाति का उल्लेख नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि वन पट्टा में उन लोगों के उप जाति का उल्लेख नहीं होने के कारण बच्चों का जाति आवासीय प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है इससे बच्चों की शिक्षा में भी प्रभाव पड़ रहा है.

ग्रामीणों के समस्याओं का होगा समाधान – सांसद

सांसद ने ग्रामीणों की सभी समस्यायों को गंभीरता से सुना और कहा कि राज्य सरकार से बात कर ग्रामीणों की समस्यायों का समाधान का प्रयास किया जाएगा. ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा और ग्रामीणों की सभी मूलभूत सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राहुल पुरती, गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर बहान्दा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकीरा, चक्रधरपुर मंडल अध्यक्ष पोन्डेराम सामड, सांसद प्रतिनिधि अंबुराय चौधरी, लियोनार्ड बोदरा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, सन्नी रोबर्ट, जोंकों अंगरिया, सोनाराम कोड़ा, पोड़ाहाट मानकी रामेश्वर अंगरिया, पंसुवा मुन्ना संजय अंगरिया, जराकेल मुन्डा रान्दो अंगरिया, सामुचरण अंगरिया, लक्ष्मण कोड़ा, सुजु मुन्डा, ज्योतिकिरण बानरा, घनश्याम जोंकों, गोपीनाथ अंगरिया, राजेश अंगरिया, भरत लोहार, अमित लोहार, बुधन सिंह लागूरी, बलदेव लागुरी, पटना बुरुमा, मिथलेश अंगरिया, डेबरा बुरुमा, सत्येन्द्र अंगरिया, वासुदेव लकड़ा, जोटो सुरीन, विकास कालिन्दी, और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

http://सिंहपोखरिया से बालंडिया सड़क का मरम्मतीकरण शीघ्र हो : सांसद गीता कोड़ा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version