गीता कोड़ा ने सरहुल कमेटी एवं जनजातीय समुदाय को दी बधाई

Chaibasa :- आदिवासी उरांव सरहुल पूजा समिति चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कार्यक्रम में भारतीय जनत पार्टी की सांसद सह प्रत्याशी गीता कोड़ा शोभा यात्रा में शामिल हुई. आदिवासी उरांव समाज के लोगों से मिलकर उन्हें सरहुल की बधाई दिया एवं शोभायात्रा में शामिल हुई.

इसे भी पढ़ें :- सरहुल एवं रामनवमी-2023 त्योहार के मद्देनजर जिले में हुई बैठक, जुलूस के दौरान डीजे एवं विवादास्पद भड़काऊ गाने के बजाने पर पूर्णता रहेगी रोक

सरहुल में शामिल हुई गीता कोड़ा

इस पावन शोभा यात्रा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए “उरांव समाज सरहुल पूजा समिति” का विशेष रूप से आभार प्रकट किया. सरहुल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सरहुल मूल रूप से प्रकृति की पूजा जनजातीय समुदाय के द्वारा किए जाने वाला प्रमुख पर्व है. जो की नई फसल कटाई से संबंधित है एवं ऋतुराज बसंत के स्वागत का प्रतीक है. गीता कोड़ा शोभा यात्रा में परंपरागत रूप से होने वाले नृत्य में भी शामिल हुई.

गीता कोड़ा को स्वागत करती महिलाएं

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्याय बड़कुवर गागराई, लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री, त्रिशानु राय, सुखमती बिरुवा, जानकी देवी, अमित सिंह इत्यादि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Unique Ritual : आदिवासी उरांव समाज का अनोखा रस्म, गंदी शक्तियों से बचने व खुशहाल जीवन को व्यतीत करने हेतु घर-घर में लगाया गया छापा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version