Chaibasa :- मानसून सत्र में कैश नियंत्रक और महालेखा प्रशिक्षक कैग की रिपोर्ट में मोदी सरकार में हुए घपले और घोटाले के खुलासे पर आज कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर प्रेस वार्ता कार्यक्रम सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें :- केंद्र सरकार जेपीसी का गठन कर अडानी मामले की जांच कराएं – कांग्रेस

मोदी सरकार की इन घोटालो को लेकर CAG ने किया पर्दाफ़ाश – गीता कोड़ा

1. भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़े, बनाई की लागत 100% बढ़ गई; द्वारका एक्सप्रेस-वे में भारी धांधली, सड़क बनाने की कीमत 18 करोड़ प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर पहुँच गई

2. आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा

3. अयोध्या डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला

4. टोल नियमों का उल्लंघन, NHAI ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपये वसूले गए

5. HAL पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप जिससे 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

6. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिया

इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने केंद्र की भाजपा सरकार के नाक के नीचे हो रही भ्रष्टाचार पर अपनी बात रखी. सांसद ने कहा कि केंद्र की सरकार जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां ईडी और इनकम टैक्स के माध्यम से सरकारों को परेशान करने का प्रयास कर रही है. सदन में विपक्षी सांसदों को बोलने नहीं दिया जाता है. माइक बंद कर दिया जाता है, अब जब कैग की रिपोर्ट से भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है तो प्रधानमंत्री की चुप्पी साधे हुए हैं. प्रेस वार्ता कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :- http://केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर बरसे, कहा मोदी सरकार जनविरोधी :- बंधु तिर्की

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version