Hatgamhariya, (Jigyasu Behra) :- हाटगम्हारीया प्रखण्ड के कोचड़ा गाँव में पेयजलापूर्ति का उद्घाटन बुधवार को सांसद गीता कोड़ा ने किया. इस अवसर पर कोचड़ा के ग्रामीणो ने काफी गर्मजोशी के साथ सांसद श्रीमती कोड़ा का स्वागत किया.

 

मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि कई जनप्रतिनिधि आये और चले गये. सबों से अपनी ज्वलंत समस्या “पेयजल” की सुबिधा कराने की गुहार लगायी गयी. मगर सबों ने जनता को छलने का काम किया.ग्रामीणों की आवाज वर्तमान सांसद श्रीमती कोड़ा सुनने के बाद उन्होने पेयजल समस्या दूर करने का काम किया. इस डीप बोरिंग के होने से बहूत हद तक पेयजल समस्या दूर हुई है. कोचड़ा गाँव एक घनी आबादी वाला गाँव होने के कारण एक डीप बोरिंग प्रयाप्त नहीं है.

 

 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती कोड़ा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल स्थ्यतता का परिचायक है. स्वच्छ जल पर सबका अधिकार है. स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा प्राथमिकता है.पानी जीवन का पर्याय है. आप लोग अपनी समस्या बताये. हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर बारी बारी से किया जाएगा.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version