Chakradharpur, (Rahul Ganguly) : सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ से दुकानदारों के पुनर्वास को लेकर मुलाकात की. इस दौरान सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने लीजधारक दुकानदारों के समस्याओं को डीआरएम के समक्ष रखा एवं दुकानदारो के पुनर्वास के लिए विचार विमर्श किया.

डीआरएम से बात करती सांसद

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगी और इसको लेकर एक बार फिर से कार्य शुरू होने वाला है. इस बीच चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे की मिनी मार्केट कॉम्प्लेक्स सहित अन्य दुकानों के 25 लीजधारक लाइसेंसी दुकानदारों को रेलवे ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दुकानें खाली करने का आदेश दिया है. जिसे लेकर सांसद जोबा माझी ने डीआरएम से मुलाकात की जहां डीआरएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही जगह का चयन कर दुकानदारों को पुनर्वास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : http://डीआरएम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड का किया निरीक्षण, राष्ट्रपति का हो रहा आगमन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version