Chaibasa :-  पश्चिमी सिंहभूम जिला में संयुक्त रूप से आदिवासी समुदाय एवं संगठनों के साथ होने वाले 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य संयोजक के रूप में मुकेश बिरूवा और सचिव इपिल सामड को सर्वसहमति से चयन किया गया.

इसे भी पढ़ें :- विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हुआ ग्रामसभा, पारंपरिक ड्रेस में स्त्री पुरुष और बच्चे मिलकर ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचेंगे एसोसीएशन ग्राउंड

यह चयन रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में आयोजित हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में हो, मुंडा, संथाल, भूमिज, एवं उरांव समाज के प्रतिनिधि के अलावे 15 से ज्यादा आदिवासी संगठनों के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोषाध्यक्ष रवि बिरूली एवं सहकोषाध्यक्ष के पद पर ओएवन हेम्ब्रम का चयन किया गया.

बैठक के दौरान मुख्य संयोजक मुकेश बिरूवा ने बताया कि पिछले वर्ष के विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सभी आदिवासी समाज एवं संगठनो से भूरपूर सहयोग मिला. जिसके खातिर कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग अपने परंपारिक वेशभूषा के साथ शामिल हुए थे. वहीं जो लोग कार्यक्रम में शारिरिक रूप से शामिल नहीं हुए वे लाइव यू टूयूब चैनल के माध्यम से शामिल हुए. मुख्य संयोजक मुकेश बिरूवा ने आदिवासी समाज के लोगों से अपील किया कि विश्व आदिवासी दिवस की सोच विश्व के आदिवासी एक हो को सार्थक किया जाए. सभी इस कार्यक्रम में तन, मन, धन से शामिल हो. ताकि सभी आदिवासी दिखा सखे के आदिवासी एक हैं. उन्होने अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए आर्थिक रूप से भी कार्यक्रम आयोजन समिति को मदद करें.

रविवार को हुई बैठक में बिहार विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर देवेन्द्र नाथ चंपिया, आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय महासचिव यदूनाथ तियू, केसी बिरूली, मुंडा समाज के अध्यक्ष आशोक कुमार नाग, आदिवासी यगस्टर युनिटी कोल्हान के राजकमल पाट पिंगुवा, घनश्याम सोय, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राहुल पुरती, तुरतुंग के महेन्द्र महिर्ष सिंकू, सहित काफी संख्या के लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :- http://हुल दिवस पर विधायक दीपक बिरुवा ने पूरा किया वादा, कमरहातु में रखी गई लाइब्रेरी भवन निर्माण की नींव

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version