Chaibasa:- आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में आज प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसी माह 6 से 15 जून तक झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा पूरे राज्य में वर्ग तीन से लेकर वर्ग सात की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में शामिल बच्चों के उत्तपुस्तिका का मूल्यांकन 21 से 25 जून तक संकुल स्तर पर हुआ था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय सावधिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 363 नामांकित बच्चों में 338 बच्चे शामिल हुए थे जबकि 25 बच्चे अनुपस्थित रहे। कोविड संक्रमण काल के दो बर्षों के बाद पहली बार राज्य स्तर पर आयोजित आफलाईन परीक्षा में बच्चे शामिल हुए जिसमें नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी 338 बच्चे उतीर्ण होकर अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित करने के पश्चात प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में पुरस्कृत भी किया गया।

विद्यालय के सभागार में आयोजित मेधा सम्मान समारोह मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर पारुल सिंह बतौर मुख्य अतिथि जबकि सदर के ही क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार सील एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने बारी-बारी से वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं प्रगति रिपोर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। वर्ग 1 से वर्ग 3 के बच्चों को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह ने तथा वर्ग 4 एवं 5 के बच्चों को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार सील ने पुरस्कृत किया।

उच्च प्राथमिक कक्षाओं वर्ग 6 से वर्ग -7) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि पारुल सिंह ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में एक-एक अंक के महत्व को समझाया। उन्होने विद्यालय की जमकर तारीफ की तथा शिक्षकों एवं विशेष कर प्रधानाध्यापक को विद्यालय की साफ-सफाई एवं शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version