Kharsawan : खरसावां के रायजेमा में एक युवक ने घर में घुस कर विधवा भाभी की धारदार दावली से वार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम रायजेमा गांव के सुकरा सरदार ने अपनी सगी विधवा भारी मुंगली सरदारीन (59) को उसके घर में घुस कर धारदार दावली से गरदन व कंधे में वार कर हत्या कर दी.

 खरसावां पुलिस को मामले की जानकारी रविवार की सुबह मिली. इसके पश्चात खरसावां पुलिस रायजेमा पहुंच कर शव के अपने कब्जे में ले कर पोष्ट माटम के लिये सरायकेला भेज दिया. दूसरी ओर खरसावां पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए टीम बना कर छापेमारी करते हुए हत्यारोपी युवक को सुकरा सरदार को पकड लिया. पुलिस हत्यारोपी युवक सुकरा सरदार से पुछताछ कर रही है. खरसावां पुलिस मुंगली सरदारीन की हत्या के कारणों पड़ताल में जुट गयी है. खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया हत्या का मुख्य कारण पुराना पारिवारिक विवाद होने की बात सामेन आ रही है. पुलिस अभियुक्त से पुछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रत्युक्त दारदार दावली को भी बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व ही मृतक मुंगली सरदारीन के पति स्व लोदरो सरदार का निधन हो चुका है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version