Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी पंचायत स्थित लोसोदिकी गांव में 40 वर्षीय महिला की डायन बिसाही के नाम पर हत्या कर दी गई. 12 दिन बाद महिला का शव जंगल के बीच रविवार को पुलिस ने शव बरामद किया.

बीच रास्ते से कुछ लोग महिला को जोर जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गये

जानकारी के अनुसार महिला विगत 6 सितंबर को नकटी बाजार आयी थी, बाजार कर वापस अपने गांव लोसोदिकी लौट रही थी की तभी जोंको गांव के बाद बीच रास्ते से कुछ लोग महिला को जोर जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गये. रात को जब महिला वापस नहीं आयी, तो उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कंही कुछ पता नहीं चला.

परिजनों ने थाने में दी सूचना, जंगल मे मिला शव

महिला का पता नहीं चलने पर 7 सितंबर को महिला के पति नारायण बोदरा एवं ग्रामीणों ने कराईकेला थाना में महिला की लापता होने की सूचना दी. साथ ही कहा था कि महिला को डायन-बिसाही के नाम पर कुछ लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं. ग्रामीण महिला की लगातार खोजबीन करते रहे. शनिवार को कुछ ग्रामीण लकड़ी काटने सावअड़ीताव जंगल में गए. वहां एक महिला का शव देखा. शव को देखते ही ग्रामीण डर से जंगल से भागकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मुखिया मिथुन गागराई एवं ग्रामीण व लापता महिला के परिजन उस जगह गये. इसके बाद लापता महिला के परिजनों ने शव के कपड़ा से महिला की पहचान की. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी कराईकेला पुलिस को दिया. कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रेयशन रविवार को पुलिस दल-बल के साथ जंगल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version