Saraikela: सरायकेला नगर पंचायत द्वारा नरोडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना फ्लैट के घटिया निर्माण देखकर उद्घाटन कार्यक्रम को नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने टाल दिया. वही लाभुकों ने भी घटिया निर्माण देखकर उद्घाटन गृह प्रवेश कार्यक्रम में खूब हंगामा किया.
मीनाक्षी पटनायक, अध्यक्ष, नगर पंचायत
सरायकेला नगर पंचायत द्वारा बुधवार को नरोडीह मोहल्ले में बनाए गए पीएम आवास योजना के तहत 60 फ्लैट का गृह प्रवेश सह उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित था. इस बीच ‘बी ब्लॉक’ में उद्घाटन के दौरान रिबन बांधे गए ग्रिल के उखड़ जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक और उपाध्यक्ष मनोज चौधरी बिफर पड़े. दोनों ने फ्लैट निर्माण में घटिया निर्माण होने की बात कही. जिसके बाद वहां बखेड़ा खड़ा हो गया .आज आयोजित हो रहे उद्घाटन कार्यक्रम में 60 लाभुकों के लिए बनकर तैयार फ्लैट का उद्घाटन होना था. मामला बिगड़ता देख कुछ देर में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष को समझा कर ब्लॉक ए में बनकर तैयार आवास का उद्घाटन कराया गया।
3 करोड़ की लागत से बने हैं 60 फ्लैट
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां 3 ब्लॉक में 60 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. जिसकी लागत तकरीबन 3 करोड रुपए है .घटिया निर्माण देखकर भड़के नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेहतर निर्माण कर बी ब्लॉक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा .