Chaibasa :- चाईबासा निषाद समाज के बैनर तले आज बड़ा निमडीह स्थित शीतला भवन में राष्ट्रीय मछुआरा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी सचिंद्र कुमार बड़ाईक एंव विशिष्ट अतिथि उप मुखिया पूनम देवी निषाद ने दीप प्रज्वलित की। मौके पर झारखंड निषाद विकास संघ के कोल्हान प्रभारी राजू निषाद, जिला अध्यक्ष महेंद्र निषाद, संरक्षक पप्पू निषाद अतिथि के रूप में मौजूद रहे राष्ट्रीय मछुआरा दिवस के अवसर पर बुजुर्ग मछुआरों में नंदकिशोर निषाद,जगदीश चौधरी, ननका निषाद, दिलीप निषाद, रघुवीर निषाद, मुन्ना निषाद, बसंत निषाद,राम अवतार निषाद, राजेंद्र निषाद,कृष्णा निषाद, अन्य को सदर एसडीओ के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर सदर एसडीओ ने समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम कर समाज की उपस्थिति दर्ज करने का आह्वान किया मछली उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देने का भी बातें कहीं उन्होंने सभी को शिक्षा से जुड़ने को कहा साथ ही सभी निषादों मछुआरा दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष रोहन निषाद सचिव संतोष निषाद, उपाध्यक्ष अंकित निषाद, संयुक्त सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष बिहारी निषाद, महासचिव लल्लन निषाद, महत्वपूर्ण योगदान रहा वंही कार्यक्रम में घनश्याम प्रसाद, राजू राम निषाद, नंदकिशोर निषाद, विशाल निषाद, नरेश निषाद, गणेश निषाद, रमेश निषाद,दीपलु निषाद, संदीप निषाद, प्रसाद निषाद, भीमसेन निषाद, राजेश चौधरी, विक्की निषाद, बसंत निषाद उर्फ बिट्टू, छोटू निषाद, मुन्ना निषाद, अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version