Saraikela : आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर जिले भर में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा आवंटित राष्ट्रीय ध्वज बांटने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार को कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर घर-घर तिरंगा बांटे गए.

सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत कपाली नगर परिषद कार्यालय को 4 हजार तिरंगे उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है, ताकि वे 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को लेकर अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा सके, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि, आजादी अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार और झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफलतापूर्वक नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जिसे सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक सिटी मैनेजर रंजन पांडे समेत अन्य कार्यालय कर्मचारियों का योगदान है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version