1

Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा मौ शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार सिंह ने उत्पाद पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा पूर्व मामलों को
मध्यस्थता के जरिए समाधान हेतु प्रस्तुत करने को प्रेरित किया.

चाईबासा और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन, 212 मामलों का हुआ निष्पादन, 16,12,100 रुपये का हुआ समायोजन

उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आम लोगों को उनके सुलह योग्य मामलों का समाधान कर उन्हें इसका लाभ दिलाना ही इस आयोजन की सार्थकता है. राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में संबंधित विभागीय पदाधिकारी सहयोग करें, इस अवसर पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और डी एल एस ए चाईबासा के सचिव रवि चौधरी भी उपस्थित थे.

http://लोक अदालत में 349 मामलों का हुआ निष्पादन, 1116300 रुपये का हुआ समायोजन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version