Gua (गुआ) : पश्चिमी सिंहभूम के गुआ खदान से तीन धावक नेशनल मास्टर एथलेटिक्स भाग लेने के लिए आज रवाना हुए.

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील नोवामुंडी रन-ए-थॉन का चौथा संस्करण 27 नवंबर को, “बिल्डिंग ए ग्रीनर टुमॉरो” थीम के साथ देश भर से 5000 धावक लेंगे हिस्सा

बता दें कि नेशनल मास्टर एथलेटिक्स बैंगलोर में 4 से 9 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के गुआ खदान से तीन धावक अनूप नाग  इवेंट जेवलिंग थ्रा, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे. पंचम जार्ज सोय इवेंट फूल बोट जंप, ट्रिपल जंप, और लंबी कूद में भाग लेंगे. कृष्णा करूवा ने भी जंप पर भाग लेंगे. 1 मार्च को नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुआ स्टेशन से गुआ टाटानगर पैसेंजर रवान हुए हैं. स्थानीय लोगों ने अग्रिम बधाई देकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें : http://Sail Day cum Foundation Day : गुआ में सेल-डे सह स्थापना दिवस पर दौड़ा गुवावासी, 5 किलोमीटर की लगाई दौड़

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version