Chaibasa : 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय चाईबासा ने प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में उपस्थित में सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गई। 

इसे भी पढ़े:-

सरायकेला: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिस्ट्रिक्ट जज 

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में हमें अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और निरपेक्ष होकर मतदान करना चाहिए और एक सशक्त लोकतंत्र में भी अपना योगदान देना चाहिए। 

मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ

 

*हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निरपेक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे*

http://सरायकेला: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिस्ट्रिक्ट जज

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version