Chaibasa (चाईबासा) : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि 3 महीने में पश्चिमी सिंहभूम जिले से नक्सलियों का खात्मा किया जाएगा. इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है. वे चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता सीआरपीएफ डीजीपी, आईजी, पहुंचे थे.

झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता

जिला समाहरणालय के सभागार नक्सल परिदृश्य से संबंधित समीक्षा बैठक किया. इस दौरान बैठक में झारखंड के डीजीपी, सीआरपीएफ के डीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी एवं विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.

सीआरपीएफ डीजीपी, झारखंड डीजीपी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए

लगभग 3 घंटे तक हुई बैठक के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व में हुए बैठक में बताया था कि झारखंड राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या खत्म हो चुकी है. शेष बचे 5 प्रतिशत नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ डीजीपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ रिव्यू मीटिंग की गई है. उनके मार्गदर्शन में सीआरपीएफ एवं झारखंड पुलिस साथी इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ निर्णय कर लिया है कि अगले 3 महीने में नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरा जोर लगा देंगे.

डीजीपी के आगमन पर स्वागत करते पुलिस पदाधिकारी

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई है इस बैठक में बोकारो गिरिडीह सरायकेला खूंटी के आईजी, डीआईजी व एसपी, स्पेशल ब्रांच, आईबी के ऑफिसर और सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान पूरे राज्य के सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है. हम सभी बैठक कर रणनीति बनाई है कि अगले 3 महीने में चाईबासा को नक्सली मुक्त बनाएंगे.

इससे पूर्व झारखंड और सीआरपीएफ डीजीपी के आगमन पर जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर सहित सीआरपीएफ अधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारीयों ने स्वागत किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version