1

Chaibasa (चाईबासा) : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस को सफलता मिली है. सारंडा क्षेत्र में जराईकेला थानान्तर्गत हेंडेकुली के आस-पास जंगल पहाड़ी के क्षेत्र में 03 नक्सल बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. उक्त नक्सल बंकर से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है.

पुलिस जवानों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त, आईडी डेटोनेटर अन्य सामग्री बरामद

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बताया गया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस, कोबरा, सी०आर०पी०एफ० एवं झारखण्ड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को 6 अगस्त को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियो के द्वारा जराईकेला थानान्तर्गत जंगल पहाडी क्षेत्र में नक्सल सामग्री छुपाकर सुरक्षा बलो के विरूद्ध उनका अभियान रोकने एवं लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है. जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा पुलिस) एवं कोबरा 209 BN. के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए 07 अगस्त को जराईकेला थानान्तर्गत जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया.

संयुक्त अभियान दल के द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान आज को जराईकेला थानान्तर्गत हेंडेकुली के आस-पास जंगल पहाड़ी के क्षेत्र में 03 नक्सल बंकर (Bunkers) को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. उक्त नक्सल बंकर से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. इस संबध में अग्रतर कारवाई की जा रही हैं.

बरामदगीः-

1. तार सहित बैटरी

2. नक्सली हरी वर्दी

3. नक्सली काली वर्दी

4. जंगली जूता

5. पिट्टू

6. काला पटका

7. स्टील कंटेनर

8. काला पॉलिथीन

9. अन्य दैनिक उपयोग की सामान

अभियान दलः-

1. चाईबासा पुलिस

2. कोबरा 209 BN

http://पुलिस जवानों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त, आईडी डेटोनेटर अन्य सामग्री बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version