Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं। बुधवार की देर रात जराईकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलबोंगा में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
घटना के बाद नक्सलियों ने सड़क किनारे बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं, जिनमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों के खिलाफ चेतावनी दी गई है। पोस्टर में लिखा गया है —
“सादे पोशाक और निहत्थे हमारे कार्यकर्ता और सैनिकों को पकड़कर मारना बंद करो, वरना उसका बदला उसी तर्ज पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल से लिया जाएगा।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के दौरान हुई है, जिसे वे अपने संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाते हैं। इस अवधि में नक्सली प्रायः सड़क जाम, पोस्टरबाजी और प्रतीकात्मक तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों के जरिए दहशत फैलाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय जंगल की ओर से चेनसॉ जैसी मशीनों की आवाजें सुनाई दीं। सुबह जब लोग सड़क पर पहुंचे, तो देखा कि दोनों ओर से बड़े पेड़ गिराकर रास्ता बंद किया गया है और साथ ही नक्सली बैनर भी लगाए गए हैं। इससे चिड़िया सुकरी माइंस की ओर जाने वाले वाहनों, मजदूरों और स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस और CRPF की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और वन विभाग की सहायता से पेड़ों को हटाकर मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बैनरों को जब्त कर लिया गया है और उनकी सामग्री की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि यह घटना नक्सलियों की निराशा और हताशा का संकेत है, क्योंकि हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में उनके कई ठिकानों को ध्वस्त किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में इसी इलाके में नक्सलियों ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था और आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। उस हमले में एक जवान शहीद हुआ था और दो अन्य घायल हो गए थे।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
http://नक्सलियों ने शहीद सप्ताह को लेकर सारंडा के कई जगहों पर लगाए बैनर पोस्टर