Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के गितिलपी में नक्सलियों ने देर रात पंचायत भवन को बम धमाके से उड़ा दिया. घटना लगभग बीती रात करीब एक बजे की है, बम के धमाके से आसपास के इलाकों में तेज की आवाज हुई.

भवन उड़ाने के बाद नक्सलियों ने लिखा ये

भवन उडाने के बाद भाकपा नक्सलियों ने दीवार पर लिखा है कि 12 से 24 फरवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहा है. माओवादियों को खदेडने के नाम पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के उपर चलाया जा रहे बर्बरता युद्ध अभियान बंद करे, कोल्हान के गांवों और जगंलों में बमबारी क्यों.

पुलिया भी उड़ाया, स्कूल बस वापस लौटी

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोएतबा-बरकेला चाइबासा रोड पर एक पुलिया को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया है उस पल को भी नक्सलियों ने बम लगा कर उड़ा दिया है. बम से पुल उड़ाने के बाद नक्सलियों ने पेड़ काटकर गिरा दिया है. जिससे सुबह स्कूल बच्चों को लेकर आ रही बस को वापस लौटना पड़ा.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

नक्सलियों की इस वारदात के बाद  ग्रामीणों में दहशत का माहौल है स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं. अहले सुबह लोगों को पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ाए जाने की जानकारी मिली. पंचायत भवन में ही कदमडीहा का पंचायत सचिवालय संचालित होता है. जिसे नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ा दिया है. बता दें कि कोल्हान वन क्षेत्र के इस इलाके में पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version