CHAIBASA (चाईबासा) : भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के द्वारा पूर्व में घोषित आहूत बंद की मध्य रात्रि चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर-जराइकेला रेलवे ट्रैक के थर्ड लाइन पर नक्सलियों ने बैनर लगा दिया. साथ ही रेलवे ट्रैक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नक्सलियों ने बंद के पहले दिन की मध्य रात्रि की पोस्टरबाजी

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर लगाए बैनर

नक्सलियों ने लगाए बैनर, ट्रैक के पैंडल क्लिप को किया क्षतिग्रस्त

इस वजह से रेलवे ट्रैक से रेल का परिचालन ठप्प कर दिया. पोल संख्या 378/35ए और 378/31ए-35ए के समीप दो जगहों पर बैनर लगाया गया था. मनोहरपुर पुलिस व आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने बैनर जब्त कर लिया है. मंगलवार की मध्य रात्रि नक्सलियों ने ट्रैक पर बैनर लगाया. साथ ही ट्रैक के पैंडल क्लिप को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. जिस कारण 22906 हावड़ा-हाप्पा एक्सप्रेस 5.47 से 6.18 तक मनोहरपुर में खड़ी रही. वहीं जराइकेला में टाटा आलापुंज्जा एक्सप्रेस भी खड़ी रही.

सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त बल तैनात

बता दें कि कोल्हान में बुधवार की नक्सली बंदी को लेकर तीनों जिलों की पुलिस के साथ जीआरपी व आरपीएफ अलर्ट पर है. जीआरपी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आरपीएफ व पुलिस की मदद से यात्री एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा में सतर्क रहने के निर्देश मिले हैं. रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि चाकुलिया से मनोहरपुर व चाईबासा-चांडिल मार्ग के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गये हैं. ट्रेनों को रफ्तार कम रखने को भी कहा गया है. चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ में मंगलवार देर रात से यात्री ट्रेनों के आगे पायलट इंजन या मालगाड़ी को चलाने की तैयारी है.

आरिपीएफ को लाइन गश्त और ट्रेन एस्कॉर्ट में अलर्ट रहने के आदेश

आरपीएफ के जवानों को लाइन गश्त और ट्रेन एस्कार्ट ड्यूटी में सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. खुफिया रिपोर्ट में सारंडा में नक्सली घटना को अंजाम देने का उल्लेख है. नक्सलियों ने कोल्हान में मई व जून में हुई मुठभेड़ में साथियों की मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया है.

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आईडी ब्लास्ट, जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा जा रहा है रांची

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version