Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बलिबा के आस-पास नक्सलियों के द्वारा एक आईडी विस्फोट किया गया है. जिसमें कोबरा 209 बटालियन के एएसआई के घायल होने की सूचना मिली है. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, जवान के घायल होने की सूचना, घायल जवान को रांची भेजने की हो रही तैयारी

बता दें कि पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आलोक में बुधवार से सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल द्वारा एक संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में शुरू किया गया है.

अभियान के दौरान आज सुबह लगभग 07.30 बजे छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बलिबा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 BN. के एस०आई० जितेन्द्र दानी जख्मी हो गये. उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है.

पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रॉची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें : http://नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version