Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड एवं उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया. इस नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज सुबह नक्सलियों के द्वारा एक आइईडी ब्लास्ट किया गया. जिसमें सीआरपीएफ 134 का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ओडिसा के राउरकेला अस्पताल भेजा गया है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया गया कि नक्सलियों के खिलाफ सारंडा के बीहड़ जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. इसी क्रम में आज सुबह झारखंड एवं उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र उड़ीसा राज्य के राउरकेला जिला के के. बोलांग थानान्तर्गत में अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए एक आईईडी को ब्लास्ट कर दिया गया. घटना सुबह 6.30 बजे की है. जिसमें सी०आर०पी०एफ० 134 बटालियन के स०अ०नि०/ जी०डी० सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें उचित ईलाज के लिए राउरकेला अस्पताल भेजा गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है.
इस अभियान में सी०आर०पी०एफ०, उड़ीसा पुलिस (एस०ओ०जी०), झारखण्ड पुलिस शामिल हैं.