Chaibasa (चाईबासा) : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) आईईडी बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.

IED BLAST IN SARANDA : नक्सलियों के लगाए गए IED हुआ विस्फोट, कोबरा के 2 जवान घायल

 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बीएन, 209 बीएन. झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 26 बीएन, 60 बीएन, 134 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 197 बीएन. की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में 23 अप्रैल 2025 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा एवं हाथीबुरू के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) आईईडी बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगीः-

1. 01 आई.ई.डी.

अभियान दल में शामिलः-

1. चाईबासा जिला पुलिस
2. झारखण्ड जगुआर

http://Chaibasa High-level Meeting: जवान की शहादत के बाद DGP ने बुलायी हाइलेवल मीटिंग, आज चाईबासा में बनेगी रणनीति, सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version