Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान कोर एरिया में सर्च ऑपरेशन लगातार आज भी जारी रहा. इसी क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 12 आईडी बम बरामद करने में सफलता मिली है.

 

                   नक्सलियों के द्वारा लगाया बम

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को भा०क०पा० (माओ०) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा (एक (01) करोड़ के ईनामी), अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया एवं अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी. इसी आसूचना के आलोक में ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में कोबरा 203 बटालियन / 209 बटालियन, झारखण्ड जगुआर, चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 / 174 / 197 बटालियन का जवान शामिल थे. इस दौरान जवानों ने SOP का पालन करते हुए टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगडाहातु के कोचाबांधा जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से 12 आईडी विस्फोट 05-05 KG का लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने हेतु लगाये गये थे. पुलिस जवानों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version