Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़ाईया से हुसिपी जाने वाले रास्ते में ग्राम रब्बुवाहातु के समीप जंगली व पहाड़ी रास्ते से 8 किलोग्राम का 1 आइईडी बम और 2 स्पाइक छेद बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के दूसरे कैंप को किया ध्वस्त, मिली दैनिक उपयोग की सामग्रियां

नक्सलियों के लगाए गए आईईडी बम

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आसूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी, अपने रास्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान के जंगलों में घूम रहा है. आसूचना के आलोक में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा 11 जनवरी से टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोइलकेरा थाने के कुड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है. इसी क्रम में गोइलकेरा थाना अंतर्गत बेड़ादुईया से हुसिपी जाने वाले रास्ते में रब्बुवाहातु गांव के समीप जंगली व पहाड़ी रास्ते सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 8 किलोग्राम का 1 आईईडी बम और 2 स्पाइक छेद बरामद कर पुलिस जावनों को सफलता मिली है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों ने सुरक्षा के मद्देनजर आईईडी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड वार, सीआरपीएफ के 203, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बीएन, बम निरोधक दस्ता कोबरा 209 BN. सीआरपीएफ 07 BN एवं झारखण्ड जगुआर शामिल है.

इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version