Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार चलाई जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाकर पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने को जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम मेरालगाढा के आसपास लगाया था. जिसे पुलिस जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक आईडी बरबाद किया है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा पुलिस ने 15 किलो का आईईडी किया बरामद, किया गया नष्ट
बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
ऑपरेशन में जवानों ने बरामद किया IED
इसी क्रम में जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम मेरालगाढा के आस पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में लगाये गए लगभग एक 5 किलो आईडी (IED) बरामद किया है. जिसे एसओपी का पालन करते हुए बीडीडीएस टीम ने बरामद आईईडी को उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया.
एसपी ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में एक आईडी लगाया गया था. जिसे सतर्कता बढ़ाते हुए जवानों ने बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 21 किलो के तीन आईईडी, बरामद कर किया गया नष्ट